AIMIM प्रमुख ओवैसी पर हुआ हमला:जाँच पर आई उ.प्र.पुलिस
उत्तर प्रदेश में अपने चुनाव अभियान के प्रचार प्रसार के लिए आए AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर पांच छह राउंड में गोलियों से हमला किया गया इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “छीजरासि टोल गेट पर मेरे कार के ऊपर तीन चार राउंड में फायरिंग हुई वह तीन चार लोग थे जो हथियार वहीं पर छोड़ कर भाग निकले हालांकि मैं सुरक्षित हूं और मेरी केवल गाड़ी पंचर हो गई जिसकी वजह से मैं दूसरी गाड़ी में बैठकर वहाँ से रवाना हो चुका हूं”
जैसे ही गोली चलने की जानकारी मिली वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए और एसपी हापुड़ में वहीं पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया जिसका नाम सचिन है तथा उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुए, पुलिस को आशंका है कि उसी के तीन चार साथियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया हालांकि वही सचिन का कहना है कि वह ओवैसी के कुछ बयानों से नाराज था जिसकी वजह से उसने यह काम किया
मामले की स्वतंत्र जांच चाहते हैं ओवैसी
ओवैसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार और मोदी सरकार दोनों से इस मामले की स्वतंत्र जांच कराए जाने की पेशकश की है और आईजी मेरठ में भी जानकारी देते हुए कहा कि हम अभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं जहां टोल प्लाजा पर हमने पाया है कि कुछ आप ही लोगों में बहस हो रही थी और वहां से ही ओवैसी का काफिला जा रहा था जरूर कोई विवाद संबंधित बात हुई होगी और गोलियां चल गई , वही जानकारी के मुताबिक किसी भी व्यक्ति के घायल ना होने की खबर आई है।