महज 3 साल की छोटी उम्र में सिया अग्रवाल ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम।
आपका परिचय एक विलक्षण प्रतिभा सम्पन्न 4 वर्ष से भी कम आयु की सिया अग्रवाल से कराते हैं। जिसको हाल ही में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड ने उसका नाम अंकित कर उसे सबसे कम उम्र में ‘1 मिनट 27 सेकेंड’ में पीरियाडिक टेबल (आवर्त सारणी) याद करनेे का रिकार्ड होल्डर बनाया है और प्रमाण पत्र व मेडल दिया है। उसे सर्वप्रथम ढाई साल की उम्र में घर में होने वाली नित्य पूजा के श्लोकों को स्वयं दोहरा कर याद करते हुए देखा। धीरे-धीरे उसकी प्रतिभा निखरती रही।
जिला फर्रुखाबाद के कायमगंज के निवासी अभय अग्रवाल व साँची की बेटी अब शिव तांडव स्त्रोत, आरती कुंज बिहारी की, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत, महाभारत का टाइटल गीत व 100 से अधिक देशों के झंडे पहचान कर विश्व मानचित्र मे बता देना। भारत के मानचित्र में सभी राजधानियों के नाम, प्रदेश आदि व मानव शरीर के सभी हड्डियां और भी बहुत कुछ जिसे सुनकर हर कोई उसकी बुद्धिमत्ता पर अवाक् रह जाता है व अपना आर्शीवाद दिये बगैर नही रह पाता है। सभी उसके माता-पिता का मार्गदर्शन है, क्योंकि उसने आज तक कोई स्कूल नहीं देखा।