अतरौली जनसभा में गृह मंत्री को याद आए स्व.कल्याण सिंह जी
आज अतरौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह श्रद्धेय बाबूजी कल्याण सिंह जी की नीतियों को याद करते हुए कहा कि- बाबूजी कल्याण सिंह जी ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के अंदर समाज का विभाजन किए बगैर पिछड़ा समाज को उसका अधिकार देने की बात की, अधिकार दिया और यूपी के पिछड़े समाज का राजकीय गौरव बढ़ाने का काम किया, अब तक वास्तव में पिछड़े समाज के लिए जो कार्य कल्याण सिंह जी ने किया वह कार्य आज तक कोई नहीं कर पाया है लोगों के लिए अपने समाज का मतलब सिर्फ एक या दो विशेष जातियों से होता है परंतु उन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों को समान अधिकार प्रदान किए तथा यूपी में पिछड़ी जातियों की तस्वीर ही बदल दी।
अपने पिछले दिनों को याद करते हुए श्री अमित शाह ने बताया “भाजपा ने मुझे 2013 में महामंत्री बनाकर यूपी का प्रभारी बनाया था। तब स्व. कल्याण सिंह जी ने एक पिता की तरह उत्तर प्रदेश की राजनीति के पाठ मुझे सिखाए। वो एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने सबसे पहले उत्तर प्रदेश में समाज का विभाजन किए बिना पिछड़ा समाज को उसका अधिकार दिया।”
आगे उन्होंने कहा, 2014, 2017, 2019 के चुनाव उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलने वाले चुनाव रहे हैं,बुआ-भतीजा की सरकारें, जातिवादी सरकारें यूपी का भला नहीं कर सकती थीं तथा यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी में आ गया था,भाजपा की सरकार ने बदलाव लाने का काम किया है।