उत्तर प्रदेशशिक्षा

यूपी 12460 शिक्षक भर्ती : 6 साल से नियुक्ति के इंतजार में हैं 6000 बेरोजगार

प्राथमिक शिक्षकों के 12460 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी किए जाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने मंगलवार को एक बार फिर से विधानभवन के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुईं। अपनी मांगों के समर्थन में अभ्यर्थी विधानभवन के सामने सड़क पर बैठ गए। पुलिस ने इन्हें बसों में भरकर ईको गार्डेन भेज दिया। अभ्यर्थियों ने बताया कि 2016 की शिक्षक भर्ती छह सालों में अभी तक पूरी नहीं हुई है। भाजपा सरकार ने 2018 में छह हजार पद भरे। अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में बचे 6460 पदों पर को भी भरे जाने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना था कि चुनाव आचार संहिता लगने वाली है। अगर इधर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर उनकी मांग नई सरकार के गठन तक अटक जाएगी।

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के इंतजार में तकरीबन छह हजार युवा 6 साल से बेरोजगार हैं। 12460 शिक्षक भर्ती का विवाद अब तक सुलझ नहीं पा रहा। 6 साल से कोर्ट में सिर्फ तारीख मिल रही है। 15 दिसंबर 2016 को शुरू हुई 12460 भर्ती के विज्ञापन में प्रदेश के 75 में से 24 जिलों में एक भी पद रिक्त नहीं था। इन 24 जिलों के अभ्यर्थियों को किसी एक अन्य जनपद में आवेदन की छूट थी। 16 मार्च 2017 को पहली काउंसिलिंग हुई लेकिन सरकार बदलने के बाद नई सरकार ने 23 मार्च 2017 को भर्ती पर रोक लगा दी।

16 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री ने भर्ती शुरू करने की अनुमति दी। 23 अप्रैल 2018 को फिर चयनितों की काउंसिलिंग हुई। लेकिन 18 अप्रैल 2018 को हाईकोर्ट ने 24 शून्य जनपद के चयनितों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी। एक मई 2018 को मुख्यमंत्री ने 51 जिले के लगभग 6512 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। लेकिन 5948 चयनितों की नियुक्ति फंस गई। उसके बाद हाईकोर्ट ने एक नवंबर को नियम के अनुसार भर्ती के आदेश दिए। इसके खिलाफ सरकार ने 22 नवंबर 2018 को डबल बेंच में अपील की। लेकिन अब तक सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है।

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि

“भाजपा वाले बार-बार #लड़की_हूं_लड़_सकती_हूं नारे पर इस लिए हमला करते हैं क्योंकि लड़कियां अपने रोजगार के हक के लिए लड़ रही हैं।
वे उत्तरप्रदेश सरकार की लाठियों से डर नहीं रही हैं
मैं युवाओं के रोजगार के हक की लड़ाई के साथ हूं और उनकी मांग का समर्थन करती हूं
#12460_शिक्षक_भर्ती”

वहीं समाजवादी पार्टी ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि
“तुलसीदास जी ने लिखा था’ “संत हृदय नवनीत समाना” लेकिन इतनी क्रूरता और मद!

आंसुओं के सैलाब में मदांध सत्ता बह जाएगी

“बेटियों का इंकलाब
22 में लाएगा बदलाव”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button