Icc ने किया “team of the year”का ऐलान
हर साल की तरह ही इस बार भी आई सी सी ने टीम ऑफ दी ईयर का ऐलान किया जिसमे वन डे टीम मे एक भी भारतीय को जगह नही मिली वही टेस्ट टीम मे दो क्रिकेटर शामिल है
जहाँ वन डे टीम मे बतौर कैप्टन वर्ल्ड कप मे सनसनी मचाने वाले पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम को चुना गया, वही विकेट कीपर के तौर पे मुशफीकीर् रहीम (बांग्लादेश कप्तान) को चुना गया टीम मे जगह पाने वाले बांग्लादेश से तीन (अल हसन, मुशफीकीर् व रहमान), आयर लैंड से दो, साउथ अफ़्रिका से दो व श्रीलंका से दो को जगह मिली। V
वही टेस्ट टीम ऑफ दी इयर का भी ऐलान हुआ जिसमे दो भारतीय को शामिल किया गया जिसमे ऋषभ पंत को बतौर विकेट कीपर चुना गया है टीम मे शामिल होने वाले दूसरे भारतीय दमदार बल्लेबाज रोहित शर्मा को जगह दी गयी
वही बतौर कप्तान केन विलियमसन को जगह मिली , इसमें भी पाकिस्तान की टीम ने अपनी छाप छोड़ी जहाँ पाकिस्तान के तीन खिलाडी शामिल हुए जिनमे तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हसन अली भी है वही फवाद आलम भी जगह बनाने मे कामयाब रहे।