दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का 36 वां जन्मदिन आज :फैंस ने ऐसे किया याद
सुशांत सिंह राजपूत को भला कौन नही जानता, पवित्र रिश्ता कार्यक्रम से हर घर मे पहचान बनाने वाले इस अभिनेता ने डिप्रेशन के चलते मात्र 34 वर्ष की आयु में सुसाइड कर लिया था , उससे पहले उन्होंने पोस्ट भी किया था जिसमे वो अपनी दिवंगत माँ से मिलना चाहते थे।
आज उनके जन्मदिन पर अनेक कलाकारों और हस्तियों ने पोस्ट कर याद किया
सुशांत सिंह ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत “काय पो छे” से की थी जिसने उन्हे रातों रात प्रसिद्ध कर दिया था उसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, महेंद्र सिंह धोनी दी अनटोल्ड स्टोरी और डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी मे काम किया था, इनकी आखिरी मूवी ‘दिल बेचारा’ थी जो इनकी मृत्यु के बाद आयी थी
सुशांत सिंह का जन्म पटना मे हुआ था वो बचपन से ही काफी टैलेंटेड और इंटेलिजेंट थे वो पांच भाई बहनो मे सबसे छोटे थे इसलिए सबके प्रिय थे मगर बचपन मे माँ की मौत के बाद से ये टूट गए थे
सुशांत सिंह ने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय परीक्षाएं पास की थी जिनमे से उन्होंने फिजिक्स ओलंपियाड मे पूरे देश में गोल्ड मेडल और ए आई ट्रिपल ई मे आल इंडिया सातवी रैंक हासिल की थी बाद मे ये इंडस्ट्री की तरफ आकर्षित हुए, हालांकि अपने जीवन के आखिरी वक़्त मे ये खेती करना चाहते थे और कलाकारी छोड़ना चाहते थे, इनकी मौत के पीछे कई वजह बताई जाती है जो आज भी एक राज है।
सुशांत काफी सामाजिक व्यक्ति थे वो हमेशा बड़े हो या छोटे सबका बराबर सम्मान करते थे इसका अंदाज इससे आप लगा सकते है कि वो एक मात्र सेलेब्रिटी थे जो इंस्टाग्राम पे भी अपने फैंस को फॉलो करते थे, और हर किसी के साथ नम्रता से बात करते थे उनके इसी अंदाज़ को फैंस आज भी याद करते है।