उत्तर प्रदेश के युवाओं को लुभाने के लिए जारी किया काँग्रेस ने घोषणा पत्र!
शुक्रवार को काँग्रेस सरकार के प्रमुख नेता श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा और काँग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने प्रदेश के युवाओं को लुभाने के लिए भर्ती विधान नाम से घोषणा पत्र जारी किया,
इस घोषणा पत्र को जारी करते हुए श्रीमती प्रियंका वाद्रा ने बताया कि इसका नाम भर्ती विधान रखने के पीछे का मकसद युवाओं की विभिन्न पदों पे नियुक्ति करना है
भरे जायेंगे अतिरिक्त पद:
प्रेस काँफ्रेंस मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्रीमती वाड्रा ने बताया की डेढ़ लाख प्राइमरी शिक्षकों, 38 हजार उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद और 8 हजार उच्चतर संस्थानों में खाली पड़े पद भरे जायेंगे
डॉक्टर और पुलिस मे निकलेगी बंपर भर्ती:
वही आगे बात करते हुए घोषणा पत्र में 6000 डॉक्टर के पद विभिन्न विभागों मे भरने और 1 लाख पुलिस के रिक्त पद जारी करने का भी ऐलान किया ।
नही लगेगा कोई परीक्षा शुल्क:
कांग्रेस के घोषणा पत्र को पढ़ते हुए श्रीमती वाड्रा ने आगे बताया की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जो फॉर्म भरे जाते है वो फ्री होंगे , तथा ट्रैवल करने में जो शुल्क लगता है ,बस तथा ट्रेन शुल्क भी निशुल्क होगा, प्रतियोगी परीक्षाओं के दिन प्रतियोगी छात्रों के लिए मुफ्त बस और ट्रेन चलवायी जायेगी जिससे परिवहन शुल्क ज़ीरो होगा ।
परीक्षाओं के लिए ड्रॉप कैलेंडर बनाया जायेगा:
घोषणा पत्र मे अन्य बातें जोड़ते हुए श्रीमती वाड्रा ने ड्रॉप कैलेंडर जारी करने की बात की जिसमें परीक्षा की तारीख, interview की तारीख, नियुक्ति की तारीख दर्ज की जायेगी, जिसका कड़ाई से पालन करना होगा तथा उलङ्घन होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी, परीक्षा के पर्चे सरकारी जगह पर छापे जायेंगे और परीक्षा लीक न हो इसको सुनिश्चित किया जायेगा।