सपा सरकार की ‘समाजवादी कैंटीन’ और ‘समाजवादी किराना स्टोर’
आज दोपहर 12:30 बजे गाजियाबाद में रालोद नेता चौधरी जयंत सिंह और सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई जिसमें प्रदेश की भुखमरी और महंगाई पर चर्चा की गई
₹. 10 में मिलेगा खाना
श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भुखमरी और महंगाई से निपटने के लिए जगह-जगह समाजवादी कैंटीन और समाजवादी किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे जहां पर गरीब मजदूरों भूखे असहाय गरीब किसानों को उचित दाम पर राशन और समाजवादी कैंटीन में मात्र ₹10 पर थाली में खाना मिलेगा जिससे प्रदेश में कोई भी भूखा ना रहे हमारा इस कैंटीन के पीछे का मकसद भुखमरी को मिटाना होगा , समाजवादी किराना स्टोर पर सब्सिडाइज राशन उचित दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे जहां सभी प्रकार के राहगीर मजदूर और असहाय लोगों को कम दाम में राशन और घर की अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि अगर सपा की सरकार बनती है तो वह अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट लाएंगे जिससे शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हंड्रेड परसेंट एंप्लॉयमेंट दिया जाएगा जो कि मनरेगा की तर्ज पर ही आधारित होगा , अब यह तो सपा सरकार के आने पर ही निर्धारित होगा कि या एक्ट किस तरह से काम करेगा।
इसके साथ ही उन्होंने सपा की सरकार आने पर किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने की भी घोषणा की।