उत्तर प्रदेशराजनीति
भाजपा ने भी कराया अब करहल मैनपुरी में नामांकन:लड़ेंगे प्रोफेसर बघेल
श्री अखिलेश यादव की मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट में नामांकन दाखिल कराने के बाद अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रोफेसर एसके बघेल को भाजपा का टिकट देते हुए जीत की अग्रिम बधाइयां दी और कहां की सुनिश्चित करें कि भाजपा यहां से भी जीते ।
वही जनपद मैनपुरी में भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश की जनता को लक्ष्मी की जरूरत है और वह लक्ष्मी ना तो साइकिल पर बैठकर आती है और ना ही हाथी पर बैठकर आती है लक्ष्मी हमेशा कमल के फूल पर बैठकर आती है. इसलिए आने वाली मतदान की तारीख को सभी लोग कमल के निशान पर बटन दबाकर अपना मत का प्रयोग करें।