योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी शांत हो जाएगी’ वाले बयान पर भड़के पक्ष-विपक्ष
योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मुजफ्फरनगर की जनता को संबोधित करते हुए अपना एक बयान दिया था कि यह जो सभी लोग तमंचे लेकर घूम रहे हैं 10 मार्च के बाद इन सब की गर्मी शांत हो जाएगी और दूसरे बयान में उन्होंने कहा कि यह जो मुजफ्फरनगर और कैराना में कुछ जगह दिखाई दे रही है इन्हें भी मैं मई और जून की गर्मी में शिमला बना देता हूं ,
उनके इस बयान पर जमकर आलोचना हुई जिसको सीएम के ऑफिस से टि्वटर हैंडल द्वारा भी पोस्ट किया गया था परंतु मुख्यमंत्री की आलोचना होने के बाद में इसको एडिट करके चेंज कर दिया गया।
सोच तमंचावादी
इससे पहले उन्होंने सपा सरकार को तमंचा वादी भी बोला था जिसमें उन्होंने बोला था इनकी सोच गंगावादी है और यह तमंचा वादी पार्टी है जो समाजवादी को चोला पहन के घूम रही है।
एक न्यूज़ चैनल को दिए हुए इंटरव्यू के अनुसार उन्होंने वहां पर भी उन पर जमकर हमला बोला था जिसमें मुख्यमंत्री ने विपक्षियों को म्यूजियम में रखने का आइटम बताया था जो कि सत्ता की कुर्सी पर बैठने लायक नहीं है, यह सिर्फ होम आइसोलेशन में ही रहने के लायक है मार्केट का प्रोडक्ट बनने लायक नहीं है। जहां पर न्यूज़ एंकर ने इन्हें अपने विषय पर पकड़ का ज्ञान होते हुए सूत्र निर्माता तक कह दिया था।
मुख्यमंत्री के इन शब्दों पर तुकबंदी के जहां पत्रकारिता और मीडिया में जमकर आलोचना हो रही है वही उन्हें कुछ लोग बुद्धिमान मुख्यमंत्री भी बता रहे हैं जो खुलकर मुंह पर बोलते हैं आपकी इस बारे में क्या राय है हम कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।