रोहित शर्मा बने पूर्णकालिक कप्तान
रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे और टी-20 क्रिकेट की भी कप्तानी पहली बार करेंगे जिसके साथ ही अब वह पूर्णकालिक कप्तान बन चुके हैं।
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आने के साथ ही यहां पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी जिसमें से तीन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम व अन्य तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे वही मैथ से पहले टीम इंडिया में मुख्य खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण हो जाने के कारण भारतीय टीम में गजब का फेरबदल हुआ है जिसमें एक अन्य घातक बल्लेबाज शाहरुख खान की भी एंट्री हुई है
जहां टीम में विराट कोहली एक पूर्व कप्तान और बतौर बल्लेबाज अपना रोल अदा करेंगे वही गायकवाड और मयंक अग्रवाल का भी भूमिका पर नजर रहेगी वही बात करें ईशान किशन की तो शिखर धवन और केएल राहुल की अनुपस्थिति में उन्हें मौका मिल सकता है।