टीम इंडिया ने जीता पांचवा अंडर -19 वर्ल्ड कप
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया भारतीय गेंदबाज राजा बाबा और रवि कुमार की शानदार गेंदबाजी के सामने टीम इंग्लैंड मुश्किल में दिखाई दे और पूरी टीम 44.5 ओवर पर 189 रन पर ऑल आउट हो गई ,
राज बाबा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं रवि कुमार ने 9 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके जिससे राज् और रवि की धारदार गेंदबाजी के आगे एक वक्त इंग्लैंड का 25 और खेलना भी मुश्किल हो गया था लेकिन जेम्स न्यू और जेम्स सेल्स ने आठवें विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप की और इंग्लैंड को 189 रन तक पहुंचा दिया।
बात करें टीम की तो रवि कुमार ने शुरुआती दो विकेट लेकर इंग्लैंड टीम पर पहले ही दबाव बना दिया वही राज में इंग्लैंड पर हावी होते हुए 16 ओवर में 61 रन के स्कोर से इंग्लैंड के 6 विकेट झटक लिए जिससे उनका सौरव बनाना भी मुश्किल हो रहा था परंतु 93 रन की पार्टनरशिप में मैच को अपने अंदाज में रखा।
हाला की बात करें बल्लेबाजी के तो बल्लेबाजी का डिपार्टमेंट थोड़ा सा भारतीय टीम का कमजोर रहा औरंग कृष रघुवंशी बिना खाता खोले ही पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए उसके बाद शेख रशीद मैदान पर आए और उन्होंने विकेट बचाते हुए हरनूर सिंह के साथ इसको को आगे बढ़ाया पहला विकेट जल्दी गिरने के कारण भारत के रनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा निशांत सिंधु के 54 वर्षीय के 50 रन की पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया ने 190 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए 4 विकेट से मैच को अपने पासे में पलट लिया व यश ढुल ,(17 रन) की कप्तानी मे इंडिया ने वर्ल्ड कप जीत लिया।