विपक्ष के जवाब में कांग्रेस ने जारी किया उन्नति विधान पत्र
बीजेपी के संकल्प पत्र और सपा के वचन पत्र के जवाब में कांग्रेस ने उन्नति विधान पत्र जारी किया जिससे कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में अपना घोषणापत्र बताते हुए जारी किया इससे पहले कांग्रेस महिलाओं को लेकर सकते विधान और युवाओं के लिए भर्ती विधान घोषणा पत्र भी जारी कर चुकी है घोषणापत्र कार्यक्रम की शुरुआत खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने उन्होंने कहा कि यह जनता की इच्छाओं का सम्मान पत्र है इसे घर में बैठकर नहीं बनाई है यह लोगों के बीच जाकर तैयार किया गया ।
यूपी की उन्नति के पांच बड़े विधान पर चर्चा करते हुए मुख्य घोषणाएं की, जिनमें प्रमुख है कि किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करेंगे, 20 लाख सरकारी रोजगार दिया जाएगा ,ढाई हजार र में गेहूं धान की खरीद होगी, मृतक कोरोना योद्धा को 50 लाख दिए जाएंगे ,बिजली का बिल आधा किया जाएगा व बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा।
अन्य घोषणा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकारी नौकरी में महिला को 40 परसेंट का आरक्षण मिलेगा
•₹10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा ।
•महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती उनके ही जिले में की जाएगी ।
•आवारा पशुओं से फसल के नुकसान पर ₹3000 का मुआवजा मिलेगा
•छत्तीसगढ़ की तरह गोधन योजना लागू होगी
•छोटे व्यापार की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे व झुग्गी वासियों को भूमि का अधिकार देंगे
•आउटसोर्सिंग बंद की जाएगी
•संविदा नियुक्ति बंद कर सभी को नियमित किया जाएगा
•ग्राम प्रधानों का मानदेय ₹5000 बढ़ेगा
•चौकीदारों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की जाएगी •शिक्षामित्रों को नियमितीकरण तथा मानदेय बढ़ेगा
•एससी और एसटी के बच्चों को केजी से पीछे तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी
•पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए विधान परिषद की सीट आरक्षित की जाएगी
•पत्रकारों पर लगे मुकदमे खत्म किए जाएंगे
•दिव्यांगों को 3000 की मासिक पेंशन दी जाएगी।