यूपी बिहार वाले बयान पर विवादों में आए ‘चन्नी’
कांग्रेस से पंजाब का सीएम फेस चरणजीत चन्नी और कांग्रेस पार्टी की प्रमुख प्रियंका गांधी अपने बयानों के चलते विवाद में आ गई है उन्होंने रैली के दौरान पंजाबियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयों और बहनों में ज्यादा लंबी चौड़ी बातें नहीं कहना चाहूंगी परंतु जो सच है उसको देखिए और यह पंजाब पंजाबियों का यहां पर पंजाबी सरकार चलाएंगे यहां से किसी बाहरी को आकर पंजाब चलाने की जरूरत नहीं है मैं भी पंजाबन हूं या पंजाब में भी ससुराल पंजाब के मैं बहू हूं इसलिए आप सभी को यह तय करना है कि यहां पर सरकार कौन चलाएगा ।
आगे प्रियंका गांधी के इतना कहते ही भाषण के दौरान के दौरान चरणजीत चन्नी ने प्रियंका गांधी से माइक लेकर कहा ओ बाई पंजाबीया दी नूह है साडी पंजाबन है पंजाबीया बहू है इसलिए लकड होके एकक पास हो जावो यूपी दे दिल्ली दे बिहार दे भैये इत्थे वरद नही देंगे ( यह प्रियंका गांधी हमारे पंजाबन है पंजाब के बहू है इसलिए एक साथ इकट्ठा होकर पकड़े हो जाओ यूपी के बिहार के दिल्ली के लोग यहां पर घुसकर राज करना चाहते हैं हम उन्हें यहां पर घुसने नहीं देंगे)
भाजपा ने पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी को कहा कि वह यूपी में खुद को यहां की बेटी बताती हैं और पंजाब जाकर यूपी और बिहारियों को ही पराया कर देती है वहीं मायावती ने कहा कि देश विभाजित करने वाले को सरकार हम यहां पर नहीं बनने देंगे केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि वह यहां पर कहीं और वहां पर कहीं और सर अलाप करती है इसलिए दिल्ली वालों अब यह तुम्हारे हाथ में है कि कौन कैसा है असलियत पहचानो और सही को चुने।
वहीं यूपी और बिहार की जनता में भी उनकी बेज्जती होने पर खासा आक्रोश है उन्होंने कहा कि यह तो देश के विभाजन वाली बात है कि कौन कहां पर रहेगा यह यहां के नागरिक तय करते हैं ना कि कोई सरकार इस बयानबाजी के बाद यूपी में और बिहार में कांग्रेस का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है।