उत्तर प्रदेश
मेले में चौकी रही आकर्षक का केंद्र
प्रतापपुर।क्षेत्र के उग्रसेनपुर बाजार में गुरू पूर्णिमा पर्व पर मेले का आयोजन किया गया।
मेले में निकाली गयी झांकी लोगो का आकर्षण का केंद्र रही वही रंग बिरंगी लाइट में व्यापारियों के द्वारा लाए गए तरह-तरह के खिलौने बच्चों को खूब भाया और लोगो ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने मेले का खूब लुफ्त उठाया।मेला सकुशल सम्पन्न कराने में अतुल सिंह,जावेद हसन,भोले मिश्रा,गुलाब यादव,राजकुमार यादव,विकास जायसवाल,गुरूप्रसाद,शेबू का विशेष सहयोग रहा।