ज्ञानवापी संबन्धित मामले पर कल फास्ट ट्रेक कोर्ट वाराणसी अपना महत्वपूर्ण निर्णय सुनाएगी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सन्तोष सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की
वाराणसी-ज्ञानवापी परिसर से संबंधित मुकदमा नंबर-712/2022 भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान द्वारा श्रीमती किरन सिंह “विसेन” व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य।
उपरोक्त मुकदमे में 14 नवंबर 2022 को दोपहर 12:30 से 3:00 के बीच किसी भी समय 7/11 (मुकदमें की पोषणीयता)पर , माननीय सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रेक कोर्ट वाराणसी अपना महत्वपूर्ण निर्णय सुनाएगी।
माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त विषय पर जो भी निर्णय आता है विश्व वैदिक सनातन संघ उसका स्वागत करेगा ।
किसी भी पक्ष को निराश या अति उत्साहित होकर किसी भी प्रकार का कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे किसी की भावनाएं आहत हो। सभी पक्ष को संयम और विवेक का इस्तेमाल करते हुए , देश और समाज में शांति व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए ।
सभी पक्षों से मैं अपील करता हूँ की उपरोक्त विषय में न्यायालय के आदेश का सम्मान करें और कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे किसी की भावनाएं आहत हो ।
सन्तोष सिंह
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
विश्व वैदिक सनातन संघ