नसीर उद्दीन राईन की गिरफ्तारी सुनकर पहुंचे पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी
फूलपुर। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष नसीर उद्दीन राईन को फूलपुर कोतवाली इन्स्पेक्टर वा चौकी इंचार्ज दुर्गेश राय वा कई सिपाहियों को लेकर उनके आवास पर बुधवार शाम से ही गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया उनको भय था की सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज आगमन पर सपाई विरोध प्रदर्शन ना करें इसके लिए नसीर उद्दीन राईन को बुधवार शाम सात बजे से ही उनके आवास पर दरोगा – सिपाही पहुंच कर होम अरेस्ट कर लिया उनकी गिरफ्तारी सुनकर समाजवादी पार्टी के कई नेता उनके आवास पहुंचकर गिरफ्तारी का विरोध किया इस मौके पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश वा के केन्द्र में छात्र नौजवान बेरोजगारी से आत्म हत्या कर रहे हैं वहीं बेटियो के साथ बलत्कार आम बात हो गई और ये जुल्मी आतताई सरकार में छात्रों, नौजवानों, किसानों, व्यापारियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों, के उपर लगातार ज़ुल्म कर रही है और सपाईयों की आवाज़ दवा रही है अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रोड पर उतरकर जुल्मी सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य परवेज़ आलम,रंगी लाल यादव,विरेन्द्र यादव,जिशान सिद्दीकी, मुराद मंसूरी, वाजिद तुफानी, इरफान सिद्दीकी,अमर सिंह यादव,रोशन राईन,सलीम अहमद सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे।