70 साल का ससुर और 28 साल की बहु ने विवाह रचाया

हमारा समाज अलग अलग बंधनों से बंधा है जिसमे बहु और स्वसूर का रिश्ता बेहद पवित्र माना जाता हैं अब बड़हलगंज गोरखपुर से एक अजीब मामला आया है 70 वर्षीय वृद्ध ने अपने बेटे की मौत के बाद अपनी 28 वर्षीय बहु से शादी कर ली हैं ।
स्थानीय खबरों के अनुसार दोनो एक मंदिर में एक दूसरे को वरमाला पहना अपना जीवनसाथी चुन लिया। वृद्ध का अपनी बहु की मांग में सिंदूर भरते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वृद्ध वही थाने में चौकीदार के पद पर हैं। वृद्ध भी विधुर था करीब 12 साल पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी हैं बेटे को मृत्यु के बाद उसकी बहु कही अन्य शादी करने वाली थी उसके चार पुत्र हैं जिससे वृद्ध ने ये फैसला लिया ।
इस शादी से एक नई बहस शुरू हो गई है क्या ससुर और बहु आपस में शादी कर सकते हैं वृद्ध के परिवार वालों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं लेकिन आस पास के गांव में ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई हैं । लोग सोशल मीडिया पर सही और गलत दोनो तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिसमें ये भी शामिल है की अभी बहु के पास बहुत उम्र पड़ी हैं उसका जीवन कैसे कटेगा ।