अंडर 19 वर्ल्ड कप मे भारत क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई
कप्तान यश धुल की गैरमौजूदगी में व कार्यवाहक कप्तान निशांत सिंधु की अगुवाई मे भारत ने आयरलैंड को 164 रन के बड़े अंतर से हराकर अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश कर लिया है
बुधवार शाम को ब्रायन लारा स्टेडियम मे खेले गए इस मुकाबले मे शुरू मे बैटिंग करने उतने ओपनर बल्लेबाज ने शुरूआती ओवर के लिए 164 रनो के विशालकाय स्कोर की साझेदारी की वही कप्तान निशांत सिंधु ने लगातार 34 गेंदों मे 36 रन बनाये। जबकि राज वर्धन ने छक्को की मदद से अंतिम 5 ओवर मे नाबाद 50 रन बनाये जिसमे 20 वे पड़ाव पर 23 रन भी शामिल थे , जिसकी वजह से भारत ने 307 रन का विशालतम स्कोर खड़ा किया
वही आयरलैंड की टीम ने 7 वें ओवर से अपने 3 विकेट खो दिया और मात्र 39 ओवर मे 133 रनों पर सिमट गयी । अनिश्वर् गौतम की घातक गेंदबाज़ी और भारतीय गेंदबाज़ों की जुगलबंदी के चलते पूरी आयरिश् टीम भारतीय रनो की विशाल दीवाल लांघने मे असफल रही।