सपा सरकार ने फिर खोली वादों का पिटारा, मुफ़्त सिंचाई और कई वादों की बरसात
अखिलेश सरकार ने एक बार फिर से चुनावी पंच कार्ड दिखाते हुए किसानो को मुफ्त सिंचाई और बिजली देने का फैसला किया है, साथ ही साथ उन्होंने अतिरिक्त गौशाला और गन्ना किसानों को उचित मूल्य देने की घोषणा की, शुक्रवार को एक बार फिर से जनता से रू ब रू होते हुए उन्होंने बताया कि अगर सपा की सरकार बनती है तो किसानो को विशेष तौर पर लाभ मिलेगा
पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल:
अखिलेश यादव ने घोषणा करते हुए ये भी बताया कि अगर उनकी सरकार आती है तो बन्द हो चुकी कर्मचारी पेंशन योजना भी वापस से शुरू करेगी
यश भारती सम्मान फिर से होगा शुरू:
अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए यश भारती सम्मान फिर से शुरू करने और इसकी राशि दोगुना करने की घोषणा की। यश भारती सम्मान यूपी सरकार की तरफ से उन हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने प्रदेश की तरफ से कला ,विज्ञान, खेल, शिक्षा या अन्य किसी क्षेत्र मे सराहनीय योगदान दिया हो।
10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार:
साथ ही साथ सपा की सरकार बनने के साथ ही यूपी के स्नातक पास और बेरोजगार युवाओं को विभिन्न वर्गों मे रोजगार देने का वादा किया। साथ ही विशेष योग्यता वाले विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगो को निश्चत रोजगार देने का वादा भी किया।