मिड डे इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड में दिग्गज सिनेमा कलाकारों का सम्मान
जागरण समूह के अंग्रेजी समाचार पत्र मिड-डे द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुरस्कार मिड डे इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड समारोह में सिनेमा के दिग्गज कलाकारों का उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। दुबई के ग्रैंड हयात होटल में रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेता, निर्माता अभिनेत्री, निर्देशक, गायक, मार्केटिंग, प्रमोशन, ओटीटी के साथ सिनेमा में पिछले वर्ष में उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार समारोह में अदिति राव हैदरी को आइकोनिक एक्ट्रेस फीमेल, नेहा शर्मा को आयकोनिक परफ़ॉर्मर, ज़रीन खान को आइकोनिक एक्ट्रेस, अभिनेता विवेक ओबेराय को आयकोनिक मल्टी टैलेंटेड एक्टर , डेजी शाह को आयकोनिक स्टाइल आइकन , अमेया दस्तूर को आयकोनिक फैशन ट्रेंडसेटर ,का पुरस्कार दिया गया।
अभिनय प्रमुख पुरस्कारों में अभिनेता जतिन खुराना को आयकोनिक एक्सपेरिमेंटल एक्टर का पुरस्कार, संदीपा धार को आयकोनिक ब्रेक थाट परफोरमेस, अभिनेता तन्मय सिंह को फ़िल्म सयोनी के लिए आयकोनिक डेब्यू अवार्ड, अभिनेत्री अनामिका शुक्ला को आयकोनिक फ़ीमेल लीड एक्ट्रेस फ़ोर मुकेश जासूस, रवि सुधा चौधरी को आयकोनिक डेब्यूट फ़ोर सीतापुर द सिटी आफ़ गैंगस्टर, अभिनेत्री पायल घोष को आयकोनिक मोस्ट डिज़ायरेबल एक्ट्रेस, पाखी हेगड़े आयकोनिक वुमन परफ़ोर्मर इन फरफ़ोरमिंग आर्ट्स, सुनील शाह को फ़िल्म मुड़स ऑफ़ क्राइम के लिए आयकोनिक डायरेक्टर, मिस्टर भूसरा आयकोनिक प्रोडक्शन हाउस, रंजित सिंह आयकोनिक एक्टर , अली कुली को आयकोनिक सिंगर, सुनील शाह आयकोनिक प्रोड्यूसर बी फोर यू का पुरस्कार दिया गया।
फ़िल्म और मनोरंजन जगत के व्यवसाय, मार्केटिंग और प्रमोशन जगत में महत्वपूर्ण कार्य करनेवाले वाले विभिन्न दिग्गजों को उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। नरेंद्र हिरावत को पाइनियर फ़ोर कापीराइट, , कलापी नागदा को आयकोनिक एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड , आनेरी सवाला और ज़ुबिन को शेमारू एप के लिए आयकोनिक रीजनल ओटीटी, संदीप मुखर्जी को आयकोनिक प्रॉमिसिंग इनोवेटिव ओटीटी प्लेटफ़ोर्म, गौरांग दोषी को आयकोनिक प्रॉमिसिंग प्रोड्यूसर, मनु पटेल को आयकोनिक वेब सीरिज़ आफ़ द ईयर, आनंदी चतुर्वेदी आयकोनिक डायरेक्टर आफ़ द ईयर, दिलावर सिंह और ऐंड्रस सजकक्स को को आयकोनिक फ़िन टेक स्टार्ट अप, जेनोफर फ़ातिमा को आयकोनिक शॉर्ट फ़िल्म डायरेक्टर, मिस्टर केयूर को आयकोनिक म्यूज़िकल स्टार्ट अप कम्पनी, ममता प्रतीक शाह और प्रतीक शाह को आयकोनिक फ़िल्म प्रोड्यूसर, गुज़रेज आलम आइकोनिक डिजिटल पी आर एजेंसी, मिस्टर मुर्तुजा आयकोनिक एंटेरटेंनमेंट पोर्टल, , इरफ़ान अज़हर आयकोनिक डेब्यू प्रोड्यूसर, जग्गी संधु आयकोनिक नाइट लाइफ़ सिंगर, निकिता रावल आयकोनिक स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस अवार्ड, मधु भंडारी आयकोनिक नेक्स्ट जेंन बिज़नेस लीडर, मोहित भिजलानी आयकोनिक नाईट लाइफ़ क्यूरेटर, मिस्टर खोजा को आयकोनिक बोलीवुड वास्तु एंड नाड़ी एस्ट्रोलोज़र, मानिक सोनी आयकोनिक एंटरप्रोनर, नदीम अख़्तर आयकोनिक एंटरप्रोनर, कुमार राज आयकोनिक डायरेक्टर, रेखा राणा आयकोनिक एक्ट्रेस, गिरीश वानखेड़े आयकोनिक मूवी एंड ओटीटी ट्रेड एनानलिस्ट, भाविनी गोस्वामी आयकोनिक , नगमा खान को आयकोनिक पीआर एंड एंटरप्रोनर , मार्केटिंग एंड पी आर एजेंसी के साथ ही अश्वनी शुक्ला, एल्टेयर मीडिया को आयकोनिक पी आर एजेंसी आफ़ द ईयर का अवार्ड किया गया।
इस अवसर पर मिड ड़े शो बीज अवार्ड और इंटरनेशनल आयकन अवार्ड के प्रमुख आयोजक राहुल शुक्ला ने कहा कि पिछले साल पेंडेमिक में चुनौतियों के साथ अपने अपने में आउट स्टैंडिंग कार्य करने वालों को सम्मानित करने के लिए दुबई एक आदर्श होस्ट का चुनाव करना एक सही निर्णय हुआ। हमारी मार्केटिंग और प्रबंधन टीम ने इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड समारोह को एक यादगार इवेंट बनाने के लिए पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत किया हैं मैं अपने सभी सहकर्मी , स्पोंसर, एसोसिएटस और स्टार्स को धन्यवाद करना चाहता हूँ भविष्य में भी मिड ड़े समूह द्वारा आगामी आयोजन को और भी बेहतर और भव्य करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे ।
Media RelationAshwani ShuklaAltair Media9892236954