फिल्म शहीद चन्द्रशेखर आजाद मे सुखदेव राज के किरदार में नजर आएंगे उत्तराखंड के नवी रौतेला।
उत्तराखंड के नवयुवक कलाकार नवी रौतेला फिल्म ‘हीरो आफ नेशन चन्द्रशेखर आजाद’ में सुखदेव राज के किरदार मे नजर आयेंगे। इन्होने फिल्म ‘हाई टाइड’ में एक शाॅपकीपर का किरदार निभाया है। ये फिल्म आने वाले साल 2022 मे बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
नवी रौतेला उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ मे एक छोटे से गांव रौतेडा से है। जो कि अपनी पढ़ाई पुरी करके आपना सपना पूरा करने के लिए मुम्बई आ गये। नवी आगे बताते हैं कि संघर्ष की जिंदगी मे ये होटलो मे नौकरी करके आपनी जीवनशैली को आगे बढ़ाया। नौकरी के साथ साथ ये आडिशन देते थे और इन्हें पहली बार क्राइम पेट्रोल से छोटे पर्दे पर कदम रखा।
ये बहुत ही रोमांचक वेब सीरिज ‘बाबू राव’ मे एक अलग किरदार मे नजर आयेंगे। नवी रौतेला एक्टिंग के साथ साथ मॉडलिंग मे भी काम करते रहते हैं। नवी रौतेला बताते हैं कि उन्हें बड़े पर्दे पर काम करने का अवसर फिल्म लेखक धीरज मिश्रा ने दिया। फिल्म ‘हीरो आफ नेशन चन्द्रशेखर आजाद’ के लेखक है धीरज मिश्रा जी है और फिल्म को निर्देशित राजा रणदीप गिरी ने किया है।