अखिलेश यादव ने किया अर्नब के ही चैनल पर अर्नब को ट्रोल, रिपब्लिक को करना पड़ा वीडियो डिलीट
अखिलेश यादव द्वारा रिपब्लिक रिपोर्टर को ट्रोल करने के बाद ट्विटर पर लोग उन्मादी हो गए। अखिलेश यादव एक के बाद एक “गोदी मीडिया” के “ईमानदार” पत्रकारों पर प्रत्यक्ष रूप से तंज कसे जा रहे हैं। उन्होंने रिपब्लिक भारत के साथ अपने एक इंटरव्यू में रिपोर्टर की यह कहते हुए फिरकी ली कि “अर्नब अब कहाँ है, क्या वह जेल में है?” रिपोर्टर इस पर कुछ ना बोल सका यह देखकर अखिलेश बोले “हाँ, मैं गोस्वामी को बहुत पहले से जानता हूँ, तब से जब वह NDTV के लिए काम करता था”।
लगता है अर्णब गोस्वामी व रिपब्लिक टीवी अखिलेश यादव के इस मजाक को झेल नहीं पाई इसी वजह से उन्होंने अखिलेश यादव के इंटरव्यू वाला वीडियो में से इस हिस्से को हटाकर कर अपने चैनल पर पोस्ट किया है। लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई क्यूँ के वीडियो डिलीट करने से पहले ही लोगों ने उस हिस्से को कैप्चर कर लिया था।
This part where @yadavakhilesh talks about Arnab was removed from @Republic_Bharat Facebook and YouTube 🤣🤣 pic.twitter.com/mFiJW9tzqX
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) January 13, 2022
बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर चुटकी लेते हुए व्यंगात्मक पोस्ट की बौछार लगा दी। ट्विटर पर कल से ट्रेंड हो रही अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक भारत के पत्रकार पर लोगों ने हजारों मजाकिया और व्यंगात्मक पोस्ट अब तक बना दिए हैं। ऐसे मौके में कुणाल कामरा कहां पीछे रह सकते थे उन्होंने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है “अब यह किसने किया”।
Now who did this?
😂😂😂 pic.twitter.com/nio6Bkxy3D— Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 14, 2022
लेकिन ये पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव गोदी मीडिया के ईमानदार पत्रकारों को अपने शब्दों के जाल में लपेट रहे हैं। आजकल उनके कहे गए शब्द पत्रकारों को रास नहीं आ रहे हैं।