तमिलनाडु में 12वी की लड़की के सुसाइड के बाद बौखलाया भारत: धर्म परिवर्तन बताई वजह
तमिलनाडु के मिशनरी स्कूल मे सुसाइड की की घटना आने के बाद से पूरे भारत मे हिंदू समुदाय का गुस्सा चरम पर है, सोशल मीडिया पर हैश टैग #JusticeforLavanya समेत अन्य विषयों पे लोग जमकर गुस्से वाली पोस्ट कर रहे,
गौरमतलब् है कि लावण्या तमिलनाडु के थंजावूर जिले मे Sacred Heart Senior Secondary में 12 वी की छात्रा थी, जो कि स्कूल टॉपर भी थी मगर आरोप ये कि उसपर लगातार कई दिनों से स्कूल की तरफ से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था और उसको छुट्टियों मे घर जाने देने की जगह स्कूल मे टॉयलेट भी साफ करवाये जाते थे और सुसाइड से ठीक पहले उसके पैरेंट्स को बुलाकर धर्म परिवर्तन करो अथवा पढ़ाई बंद कर देंगे और क्रिस्चियन बन जाने पर आगे की पढाई के लिए खर्च देंगे ऐसे कहकर काफी प्रताड़ित किया गया था,
सुसाइड से ठीक पहले उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे उसने सब बताया था कि उसके साथ क्या-क्या हुआ था तबसे मिशनरी स्कूल्स को बन्द करने और उनपर कानूनी कवायद कसने का दबाव तेज हो चुका है