रेप के आरोपी को पिता ने मारी गोली:लोगों ने सोशल मीडिया पर किया सपोर्ट
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर गोरखपुर में एक रिटायर्ड बीएसएफ जवान ने अपनी नाबालिग बेटी से रेप के आरोपी को कोर्ट के बाहर ही गोली मार दी जिससे कोर्ट परिसर में और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।
घटना सूत्रों की मानें तो दिलशाद हुसैन नाम का व्यक्ति (35) बड़े हल गंज में अपनी दुकान चलाता है घटना की जानकारी के अनुसार 11 फरवरी 2020 को सेवानिवृत्त फौजी की बेटी स्कूल से लौट रही थी जिसका दिलशाद हुसैन ने अपहरण कर लिया वह उसके साथ दुष्कर्म किया तो फौजी ने उसके ऊपर मुकदमा दायर किया तो गोरखपुर पुलिस ने उसको 17 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी के ऊपर दो भर से मुकदमा चल रहा है आरोप है कि महीने भर पहले ही वह जमानत पर छूटा था और शुक्रवार को उसके ऊपर मुकदमे के लिए जब कोर्ट में पेश किया गया तो उसको बेल पर जमानत मिल गई जिस से आहत होकर फौजी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक उठाकर उसके सिर पर तो छाती में ताबड़तोड़ गोलियां मार दी जिससे आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई।
फौजी को नहीं है कोई पछतावा:
वही फौजी का इस बारे में कहना है कि उसे इस घटना के लिए कोई भी पछतावा नहीं है क्योंकि उसने आरोपी को वहां पहुंचा दिया जहां उसकी जगह थी फौजी का यह भी कहना है कि वह उसको अक्सर धमका आता रहता था कि उसने लड़की से शादी की है और वह उसको उठा ले जाएगा और तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे जिसको सुनकर जवान का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया और उसने मौके पर ही आरोपी को गोली मार दी।
लोग कर रहे सराहना:
इस घटना के सामने आने के बाद से ही लोग फौजी की तारीफ कर रहे हैं और उसे फादर ऑफ द डे व साहस की सराहना करते हुए उस को रिहा कर देने की मांग कर रहे हैं लोगों ने यहां तक भी टिप्पणी की कि यह हमारे कानून की लाचार व्यवस्था को ही दर्शाता है जिसमें आरोपी बाहर जमानत पर घूम रहा है और धमकी दे रहा है अगर हमारी न्याय व्यवस्था लाचार हो जाती है तो हमें ही एक्शन लेना पड़ जाता है इसलिए उस फौजी ने गोली मारकर कुछ भी गलत नहीं किया वही गोरखपुर पुलिस का कहना है कि ऐसे ही न्याय व्यवस्था अगर लोग अपने हाथ में लेते रहेंगे तो इसकी गरिमा भंग हो जाएगी
आपका इस पूरे घटना चक्र के बारे में क्या कहना है हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर दीजिएगा।