डिजिटल रूप से प्रसारित हुआ राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह-दिए गए ई-सर्टिफिकेट
इस बार ऑनलाइन राष्ट्रीय बाल पुरस्कार आयोजित किया गया जिसमें 29 बच्चों को सम्मानित किया गया ,राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 5 से 18 साल तक के बीच के बच्चों को उनकी बहादुरी वीरता यह देश हित में किए गए कोई कार्य के लिए दिया जाता है जिसमें बच्चों को एक पदक एक सर्टिफिकेट और 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता हर साल गणतंत्र दिवस की परेड में भी प्रतिभाग करते हैं परंतु इस बार कोविड-19 थे यह कार्यक्रम ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया था।
गोरी महेश्वरी को यंगेस्ट केलिग्राफी, अभिनव कुमार चौधरी को किताबों के कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए देवी प्रसाद को यंगेस्ट संगीत वादक सैयद यतीन अहमद को यंगेस्ट पश्चिमी संगीत वादक दौलत लेम्बयमुम धृतिमान चक्रवर्ती को कला तथा संगीत गुरुग हिमाप्रिया को आतंकियों से लोहा लेने शिवांगी काले को वीरता शिवम रावत को प्रौद्योगिकी तथा सूचना विशालिनी को सूचना एवं समाचार जूही तथा अश्वत्था को समाचार एवं विज्ञान बबीता वह तनिक को खगोल तथा तकनीक आरुषि रिया विराट को खेल जिया श्रिया व चंदारी को खेल अभिनव व अकर्ष को समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया ।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के इंटरव्यू लेते समय उनसे मजेदार प्रश्न पूछे जिनके उन्होंने मजेदार उत्तर दिए किसी ने रामायण से प्रेरणा ली तो किसी को मैरीकॉम से हिम्मत और साहस की प्रेरणा मिली किसी ने अपने भाई की जान बचाने के लिए ऐसा किया तो किसी के अंदर देशभक्ति भरी थी उनके इन्हीं गुणों के कारण वह सभी बच्चे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के हकदार बने।