गाजियाबाद में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘प्रभावी मतदाता संवाद’
मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने भी प्रभावी मतदाता संवाद आयोजित करते हुए जनता से मुख्तलिफ हुए।
उन्होंने सपा के मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव के चौधरी जयंत सिंह के साथ हुए गठबंधन और मुजफ्फरनगर की जनता के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम के जवाब में कहा कि जब मुजफ्फरनगर दंगे में हिंदुओं को बंदूकों से भूना गया था व 60 से अधिक हिंदू मारे गए थे और 1,500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे सपा की सरकार कहां थी गांव के गांव खाली हो गए थे यही सपा की यही ‘पहचान’ है।
आगे मुख्यमंत्री ने वार्ता करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में दंगे के दोषी और राम भक्तों पर निर्मलता से गोली चलवा लेने के आरोपी अभी भी जनता जनार्दन के वोट के हकदार नहीं हो सकते हैं कैराना में तमंचा वादी प्रत्याशी मामला सामने आने के बाद में बोला कि सभी पेशेवर अपराधी चुनाव के दौरान दिखाने का प्रयास करेंगे मगर 10 मार्च को हमारी सरकार आने के बाद यह सभी जेल में भीख मांगते हुए और पुलिस की तख्ती पर लिखित पर ‘बख्श दो’ के साथ क्षमा की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।
गाजियाबाद के विकास पर उन्होंने बताया कि “गाजियाबाद के नेहरू नगर में नगर निगम ऑडिटोरियम के निर्माण के साथ ही ₹150 करोड़ की लागत से जनपद में बुनकर मार्ट तथा मधुबन बापूधाम योजना में ₹20 करोड़ की लागत से उपरिगामी सेतु भी निर्माणाधीन है। उत्तरोत्तर प्रगति करते गाजियाबाद के निरंतर विकास हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।”