केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में देश का पहला ड्रोन स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया जिसका उद्घाटन वह 1 मार्च को करेंगे जो ग्वालियर सहित पांच शहरों जिनमें भोपाल सतना इंदौर व जबलपुर भी शामिल है में स्थापित किया जाएगा।
1 मार्च को एमआईटीएस सहित अन्य पांच शहरों में ड्रोन स्कूल शुरू हो जाएंगे जिनके लिए और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड्डयन अकैडमी और एम आई टी एस के बीच शुक्रवार को मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एम ओ यू) हुआ
एम आई सी एस के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके पंडित ने बताया कि ड्रोन स्कूल के लिए खेल के मैदान का एक हिस्सा स्थापित किया जाएगा जहां पर ट्रेनिंग दी जाएगी स्कूल में प्रवेश के 1 माह से 3 माह तक ट्रेनिंग चलेगी जिसके लिए नियम और सिलेबस राष्ट्रीय उड़ान अकैडमी जारी करेगा
प्रवेश संबंधी विज्ञापन और नियमावली जल्दी ही जारी किए जाएंगे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकैडमी की तरफ से कृष्णानंद गुप्ता ने ड्रोन ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किए जिसमें जरूरी गाइडलाइन और रूल्स निर्धारित किए जाएंगे।