अब नियोकोव ने उड़ाई दुनियाँ की नींद

चाइना के वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिकों का दावा है कि ओमीक्रोन के बाद कोरोना का न्यू वैरीएन्ट नियोकोव ने अब वैज्ञानिकों की नींद उड़ा दी है, जिसके जन्म और मृत्यु दर दोनों ही बहुत ज्यादा है इसके हर 3 मरीज में से एक की जान जा सकती है।
चमगादड़ में खोजा गया
जहां कोरोना वैरीयस mers-cov से जुड़ा हुआ है अफ्रीका में अभी तक यहां वेरिएंट चमगादड़ के अंदर देखा गया है इससे पहले भी यह पशुओं में 2012 और 15 में देखा जा चुका था जहां पर वेस्ट एशिया में इसके मरीज मिले थे।
म्यूटेशन की दहशत
वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोनावायरस में इंसानों की कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए केवल एक म्यूटेशन की कमी है फ़िलहाल इस वैरीअंट की क्षमता अभी इंसानों में फैलने की कम है जिस कारण यह अभी तक पशुओं में ही देखा गया है आगे हम इसकी क्षमता की जांच करेंगे
ओमी क्रोन के सब -स्ट्रेन ने भी दुनिया की नींद उड़ा रखी है ओमीक्रॉन का सब वैरीअंट इसलिए भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि आरटी पीसीआर टेस्ट भी इसी पकड़ नहीं पा रहा है यह नया वेरिएंट भारत समेत 40 देशों में दस्तक दे चुका है और माना जा रहा है यह बहुत तेजी से बाकी देशों में भी फैल सकता है ।