आलिंगन फिल्म का टीजर जारी
कोरोना संकट के बाद सोशल मिडिया पर लोग ज्यादा रहने लगे हैं यहाँ तक की कई फ़िल्में ओटीटी पर ही रिलीज हो रही हैं कोरोना के दुसरे लाक डाउन के बीच शूट हुयी हिंदी फिल्म का टीजर मेकरों ने आज सोशल मिडिया पर रिलीज कर दिया हैं ।
इस फिल्म का निर्देशन धीरज मिश्रा ने किया जो जय जवान जय किसान ,चापेकर ब्रदर्स ,ग़ालिब जैसी फिल्मे कर चुके हैं , इस फिल्म की पटकथा यशोमती देवी और धीरज मिश्रा ने लिखा हैं ।
फिल्म एक लड़के की कहानी हैं जो अपने घर को छोड़ कर एक यात्रा पर निकल पड़ता हैं फिल्म में कबीर की भूमिका तुषार पुरवार ने निभाई हैं और कलाकारों की बात करें तो दिग्गज कलाकार अनिल रस्तोगी ,हिरल आचार्य ,विवेक मिश्रा ,प्रशांत राय ,कमांडो वर्मा प्रीति चेष्टा और जोया खान हैं ।
फिल्म का निर्माण ग्रांड नेशनल मूवीज के तहत किया गया हैं जबकि फिल्म के गाने साहिल सुल्तानपुरी ने लिखे हैं और संगीत बापी भट्टचार्य और पकंज सैनी का हैं ।
फिल्म की शूटिंग प्रयागराज ,वाराणसी ,मिर्ज़ापुर ,मथुरा ,आगरा और कश्मीर भद्रवाह में हुयी हैं ।
फिल्म मार्च तक रिलीज होगी ।
बतौर निर्देशक धीरज की ये पहली फिल्म हैं इससे पहले वो कई फिल्मों में अपना हाथ एक लेखक के तौर पर आजमा चुके हैं आलिंगन की कहानी वो पिछले २ सालों से लिख रहे थे यहाँ आपको जीवन के सच्चे अनुभव मिलेंगे । इस फिल्म की शूटिंग कई वास्तविक लोकेशन पर हुयी हैं मणिकर्णिका घाट पर जलते हुए लाशों के बीच शूट करना एक कभी न भूलने वाला अनुभव था ।
फिल्म में छायाकन परमिंदर पाण्डेय और यूजीन डिसूजा का हैं जबकि सह निर्देशन दर्शन कुमार संत ने किया हैं ।
फिल्म का टीजर यहाँ देखें -👇