क्या है India@100 के पीएम गति के सात इंजन
निर्मला सीतारमण का बजट आने के बाद से पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान की चर्चा जोरों पर है जिनमें विभिन्न योजनाओं को विभिन्न आयाम दिया गया इन्हीं में से है इनके सात इंजन आइए जानते हैं यह सात इंजन क्या है?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7 जनों की घोषणा की है जिनमे शामिल है,पहली बार आरबीआई डिजिटल करेंसी लाएगा, 3.8 करोड़ घरों में नलों का पानी पहुंचेगा, पीएम आवास योजना में पहली बार 80 लाख मकान बनेंगे, सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट, पोर्ट, मास ट्रांसपोर्ट, जलमार्ग, लॉजिस्टिक इंफ्रा शामिल है ।
सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स बजट ही प्रयास किया है , वही कैपिटल expenditure को बढाकर 5.5 लाख करोड़ से 7.5 लाख करोड़ कर दिया गया है पीएलआई मैन्युफैक्चरिंग मॉडल के लिए 19500 करोड़ इनकी दक्षता बढ़ाने हेतु 8 किलो मीटर लंबी 8 रोपवे निर्माण किया जाएगा। हुई रेलवे का बजट एक लाख पैसठ हजार करोड़ ज्यादा इंवेस्ट किया जायेगा।