आज रिलीज हुआ गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर:आलिया ने बटोरी तारीफ
25 फरवरी को रिलीज होने वाली संजय लीला भंसाली की सुपरहिट प्रोजेक्ट मूवी गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर आज रिलीज हुआ जिसको आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए ऑप्शन दिया गंगूबाई जिंदाबाद।
फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी नजर आएंगे व विजय राज भी एक छोटे मगर प्रभावशाली रोल मे दिखेंगे।गंगूबाई फिल्म किताब “माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई” पर आधारित है जिसे एस हुसैन जैदी ने लिखा हुआ है।
जहां फिल्म कमाठीपुरा की एक साधारण सी लड़की पर आधारित है जिसके पास कोई विकल्प शेष ना होने के वजह से उसे यहां आना पड़ता है और उसके बाद वह एक राजनेता बनने की ख्वाहिश भी पूरी करने की तरफ निकल पड़ती है जिससे वह समाज की इस शोषित वर्ग की स्त्रियों और उनके बच्चों को उनका हक दिला सके यही है गंगूबाई काठियावाड़ी के संघर्ष की कहानी जिसको लेकर आलिया भट्ट के फैंस बहुत ही उत्साहित है तथा ट्रेलर को देखने के साथ ही मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।
3 मिनट के ट्रेलर में आलिया भट्ट अपने एकदम सिग्नेचर और मैच्योर रोल में दिखाई पड़ी है जो उनकी सभी पिछली मूवी से हटकर है हालांकि उन्होंने ऐसे रोल कई फिल्म में निभाई है परंतु सब में हो एक न्यू कमर की ही तरह दिखाई पड़ी है यह एक अकेली मूवी है जिसमें वह जीवन के सभी पड़ाव पर दिखाई पड़ेगी।