नरेंद्र मोदी ने की योगी आदित्यनाथ के काम की प्रशंसा!
आज गोरखपुर में हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मतदाता संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा समर्थकों से लाइव वार्ता की, उन्होंने कहा कि भाजपा डंके की चोट पर कह रही है कि दबंग और दंगा राज यूपी में नहीं अब नहीं लौटेगा।बीते 5 वर्षों में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस में लगभग 1.5 लाख भर्तियां हुई हैं।इससे पहले के 15 सालों में सवा लाख से भी कम भर्तियां हुई थीं।यूपी में पहले की सरकार में विकास सिर्फ कागजी था।ये सिद्ध हो चुका है कि ये समाजवादी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी है।जबकि डबल इंजन की सरकार ने जमीन पर काम किया।
यूपी के लोगों ने यह मन बना लिया है कि दंगाइयों को, माफियाओं को पर्दे के पीछे रहकर के यूपी की सत्ता हथियाने नहीं देंगे,
आगे उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन से लेकर रोजगार तक, यूपी में योगी जी की सरकार ने हर क्षेत्र में तेजी से काम किया है, वही सपा सरकार पर तंज कसतें हुए कहा कि…आए दिन बंदूक की नोक पर खेल खेलने वाले लोग योगी जी की सरकार को सहन नहीं कर सकते। साथियों, 05 साल पहले तक ये ‘माफियावादी’ केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी के गरीबों, दलितों, पिछड़ों तक नहीं पहुंचने देते थे।
योगी जी ने कानून का राज स्थापित किया है…21वीं सदी में यूपी को लगातार ऐसी सरकार चाहिए, जो डबल तेजी से काम करे, डबल तेजी से विकास करे, और यह कार्य डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।