अखिलेश यादव का अलीगढ़ में महासम्मेलन
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव आज अलीगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जमकर भाजपा पर हमला बोला उन्होंने योगी सरकार पर शब्दों से हमला हमला करते हुए कहा कि जब से साइकिल और हैंडपंप साथ आए हैं तब से भाजपा का दरवाजा बंद हो गया है पर अलीगढ़ की जनता अब इस दरवाजे पर ताला भी लगा देगी उन्होंने आगे सरकार को कहा कि यह सरकार केवल जुमले ही नहीं फेंकते या फेकू के साथ-साथ बेचू भी है क्योंकि जितने भी बड़े-बड़े कारखाने पर गन्ना किसानों की मिली थी यह सब सरकार ने बेच दी और गरीबों की गाढ़ी कमाई के अमीरों की तिजोरी भरने का केवल काम किया है
आगे उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कहा था किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। यहां पर हमारे बहुत सारे साथी होंगे जो किसान परिवारों से होंगे। किसी भी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई।
अपना लैपटॉप पर चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार लैपटॉप बांट सकती है वह 22 लाख लोगों को रोजगार भी दे सकती है लैपटॉप आज जमाने की जरूरत बन गई है लैपटॉप से ही बड़े-बड़े कारखाने और रोजगार चल रहे हैं बाबा को लैपटॉप चलाने नहीं आता है इसलिए वह लैपटॉप से चर्चा नहीं करते हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी ने जो लैपटॉप बांटा था वह आज भी चल रहा है अजब बाबा उसको खोलेंगे तो हमारी तस्वीर आज भी दिखाई देगी
बिजली के कारखानों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी बिजली के कारखानों के बारे में कभी भी चर्चा नहीं करेंगे क्योंकि बिजली के कारखाने सपा सरकार ने ही लगाए
किसानों की शहीदी पर उन्होंने कहा कि 700 किसानों की मौत का माफीनामा देने के लिए अगर भारतीय जनता पार्टी का एक-एक विधायक भी सात सौ बार उठक बैठक करें तो भी भरपाई नहीं हो सकेगी और हम गरीब शहीद किसानों के परिजनों को 25 ₹2500000 मुआवजा के तौर पर देंगे तथा गन्ना किसानों की कर्ज माफी का भी ऐलान करेंगे इसलिए साइकिल और हैंडपंप के गठबंधन को साथ देते हुए भाजपा का हम सफाया करेंगे।