अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला:भारत और इंग्लैंड होंगे आमने-सामने
नॉर्थ साउंड में चल रहे आज विश्वकप के महा मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमें आमने-सामने होंगी गौर मतलब है कि सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल के लिए जीत पक्की की जहां भारत की कप्तानी यश ढुल कर रहे हैं ,वही इंग्लैंड की तरफ से कप्तानी टॉम पेस्ट कर रहे हैं
बात करें हालिया नतीजों की तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और अब तक 91 रन पर इंग्लैंड के 7 विकेट गिर चुके हैं वही खबर लिखे जाने तक जेम्स रियु ने अपना अर्धशतक पूरा किया पर इतने नुकसान के के बाद मैच भारत के पल्ले में जाता हुआ दिख रहा है अब यह तो भारत की बैटिंग पर ही निर्भर करता है कि भारत कितने दम के साथ मैच में वापसी करेगा और इंग्लैंड अभी तक कितने स्कोर पर हार मानता है या भारत को चुनौती देता है।
बात करें टीम की तो भारत की तरफ से यश हरनूर निशांत कौशल विकी राजवर्धन रवि व अंगकृष् आदि मजबूत पक्ष है वहीं इंग्लैंड की तरफ से जॉर्ज थॉमस, जैकब , टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रियू, विलियम लक्सटन,बेल, रेहान अहमद, हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स , थॉमस एस्पिनवाल,जोशुआ बॉयडेन आदि टीम मे है।