पंजाब में हर घर बसेंगे रविदास
पंजाब में कांग्रेस के विजय अभियान की शुरुआत करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने एलान करते हुए नवी सोच नवा पंजाब के अंतर्गत हर महिला के खाते में हर महीने 11 ₹100 व हर साल 8 एलपीजी के मुफ्त कनेक्शन हर घर देने का ऐलान किया उनके साथ कांग्रेस के पदाधिकारी प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे ।
प्रियंका गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी का पक्ष लेते हुए कहा कि जो सरकार 111 दिनों में खुश पंजाब कर सकती है वही सरकार को एक बार फिर लाकर पंजाब की 5 साल की खुशहाली बहाल करें एक बार फिर से वोट कांग्रेस को ही दें।
प्रियंका गांधी ने पंजाब के गांव में घर-घर जाकर हालचाल लिया वह सरसों का साग और मक्के की रोटी का भी आनंद उठाया ,वहीं राहुल गांधी और अपने विवाद के बारे में बताते हुए कहा कि मैं अपने भाई के लिए जान दे सकती हूं और मेरा भाई भी मेरे लिए जान दे सकता है भाजपा अपने निजी झगड़ों जो मोदी जी और अमित शाह के बीच चल रहा है उसको बीच में ना लाएं मैं और मेरे भाई की है सत्ता के वर्चस्व कि नहीं अपितु यह लड़ाई देश को तरक्की पर ले जाने की है जिसमें मैं और मेरे भाई एक साथ खड़े हैं।
कांग्रेस की सरकार को एक बार फिर पंजाब में लाने पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार पंजाब में फिर से आती है तो हम महिलाओं को वही खुशी दोबारा नसीब होगी जो उन्हें पहले भी नसीब हो चुकी है और इस बार हम दोगुनी आशाएं पूरी करेंगे ।