कश्मीर फाईल्स के बाद कश्मीर समस्या पर एक और फ़िल्म ग़ालिब 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
अभी कश्मीर फाईल्स की चर्चा खत्म भी नही हुई थी की कश्मीर पर एक फ़िल्म और ग़ालिब 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। यह फ़िल्म आशिंक रूप से अफजल गुरु और उसके आस पास उपजे घटनाक्रम पर हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में निखिल पितलेय की हैं जो ग़ालिब की भूमिका में हैं । इस फ़िल्म का मुख्य आकर्षण दीपिका चिखलिया हैं जो बेहद दमदार भूमिका में हैं। फ़िल्म की पटकथा धीरज मिश्रा और यशोमति देवी ने लिखी हैं जबकि निर्देशन मनोज गिरी का हैं। बतौर धीरज मिश्रा यह एक सकारात्मक फ़िल्म हैं जिसमे नायक बंदूक और कलम में किसे चुने इस द्वंद पर हैं। फ़िल्म के निर्माता घनश्याम पटेल और सह निर्माता निमिषा अमीन हैं। फ़िल्म की शूटिंग प्रयागराज के अलावा कश्मीर के भद्रवाह में हुई हैं। फ़िल्म के संगीत बापी भट्टाचार्य ने जबकि गाने साहिल सुलतानपुरी ने लिखे हैं । फ़िल्म में लाईन प्रोड्यूसर अविनाश कुमार और शालिनी सिंह हैं। अन्य कलाकारों की बात करें तो अनिल रस्तोगी , मेघा जोशी, विशाल दुबे, आरती त्यागी नज़र आएंगे। गौरतलब हो कि अफजल गुरु संसद हमले का मुख्य दोषी था उसे फाँसी की सजा हुई थी।
फ़िल्म का ट्रेलर यहाँ देखे