मनोरंजन

धीरज मिश्रा की हिन्दी फ़िल्म ‘आलिंगन’ ओटीटी पर रिलीज़ हुई

जाने माने फिल्मकार धीरज मिश्रा की फिल्म आलिंगन एकसाथ कई ओटी टी पर रिलीज़ हुई हैं। फिल्म गत 25 मार्च को कई सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी । इस फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग प्रतापपुर प्रयागराज संपन्न हुई थी। फिल्म के लेखक और निदेशक धीरज मिश्रा का जन्म प्रतापपुर में हुआ है उनके दादा प्राण नाथ मिश्र क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वंत्रता सेनानी थे। अब फिल्म विभन्न ओटीटी जैसे बॉलीवुड हंगामा और एयरटेल जैसे स्ट्रीम पर आने से धीरज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा जो लोग सिनेमा में इसे नहीं देख पाए थे अब घर बैठे देख सकते हैं।

फिल्म की शूटिंग के दौरान धीरज को गांव के लोगो का आपार सहयोग मिला था जिसमे विशेष रूप से उनके भाई वीरेंद्र मिश्रा ,प्रवीण मिश्रा और समस्त प्रतापपुर का आभार जताया हैं। फिल्म एक लड़के के यात्रा पर आधारित हैं जिसमे वो घर छोड़ कर शांति की तलाश में निकल पड़ता हैं। इस फिल्म की पटकथा धीरज ने यशोमती देवी के साथ लिखी हैं। कलाकारों की बात करें तो तुषार पुरवार, हीरल आचार्य, प्रशांत राय, जोया खान, प्रीति चेष्टा ,अखिलेश जैन ,विवेक आनंद मिश्रा और राहुल की मुख्य भूमिका रही। फिल्म का निर्देशन धीरज ने ही किया है साथ ही फिल्म का निर्माण ग्रांड नेशनल मूवीज के तहत किया गया हैं। फिल्म की शूटिंग प्रतापपुर के अलावा मिर्जापुर,मथुरा,आगरा, वाराणसी और भद्रवाह कश्मीर में हुई हैं। धीरज ने आशा जताई है की ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखेंगे। इससे पहले धीरज जय जवान जय किसान, चापेकर ब्रदर्स ,गालिब और दीनदयाल एक युग पुरुष जैसी फिल्में लिख चुके हैं। आलिंगन उनकी निर्देशित पहली फिल्म हैं।दिग्गज अभिनेता अनिल रस्तोगी भी अहम भुमिका निभा रहे है।

फिल्म का लिंक 👇

https://www.hungama.com/movie/alingan/92170008/

https://www.airtelxstream.in/movies/alingan/HUNGAMA_MOVIE_92170008

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button