स्पेशल
मेले में निकाली गई मनमोहक झांकी देख लोग हुए मंत्रमुग्ध
प्रतापपुर। क्षेत्र के उग्रसेनपुर उर्फ बीबीपुर में डिजिटल माध्यम से चल रहे रामलीला के समापन पर उग्रसेनपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन किया गया।मेले में चौकी के साथ भगवान राम,लक्ष्मण मैया सीता और भक्त हनुमान की मनमोहक झांकी निकाली गयी जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध होते रहे और जय श्रीराम का उद्घोष करते रहे।इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय बनकटा ने की रामलीला हमे जीवन जीने की सीख देती है।संचालन संतोष सिंह ने किया कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में राकेश गुप्ता,अतुल बनकटा एवं ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।