स्पेशल
लंका दहन की लीला देख रोमांचित हुए दर्शक
प्रतापपूर। क्षेत्र भीमपुर बरेस्ता में में श्रीराम लीला महामंडल के तत्वावधान में चल रही रामलीला में लंका दहन लीला का मंचन किया गया कलाकारों के सजीव मंचन उपस्थित दर्शकों रोमांचित हो उठे और पूरा पंडाल जय श्री राम उद्घोष से गूंज उठा।मंगलवार को आयोजित रामलीला के मंचन में दर्शाया गया कि जब श्रीराम की सेना समुद्र किनारे पहुंचती है तो प्रभु श्रीराम हनुमान जी को रावण के लिए चेतावनी देने और सीता का हाल जानने के लिए भेजते हैं। अशोक वाटिका में हनुमान जी ने माता सीता से मिल श्रीराम का संदेश दिया। इस मौके रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।