आम मुद्दे
विनोद कुमार आराखुर्द से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
प्रतापपुर।सहकारिता चुनाव में रविवार को साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष पद के मतदान हुआ।जिसमे विनोद कुमार यादव आराखुर्द सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।चुनाव अधिकारी ने बताया विनोद कुमार अलावा किसी अन्य सदस्य के दावेदारी न करने पर उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज किया।उनके समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।करुआडीह के गुलाब यादव ने बताया विनोद यादव बेदाग छवि के बहुत ही सरल और लोकप्रिय व्यक्ति है।
इसी तरह प्रतापपुर ब्लॉक में 10 अन्य सहकारी समितियों में से 8 अन्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि 2 समितियों में टक्कर हुई।