इंटरमीडिएट में प्रतापपुर की बिटिया ने प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया
संवाददाता सूर्या यादव
प्रतापपुर।विकास खण्ड क्षेत्र के करुआडीह में स्थित रंग बहादुर यादव स्मारक समता इंटर कॉलेज प्रतापपुर की छात्रा देवली गाँव निवासी नेहा यादव ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में नौवां स्थान हासिल कर अपने माता-पिता,विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया।मध्यमवर्गीय परिवार से नेहा ने अपनी कड़ी मेहनत से 500 अंक में से 479 हासिल किए।उनके पिता रमेश यादव एलआईसी एजेंट है और माता रीता देवी सामान्य गृहणी है। बिटिया की इस उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार खुशी और गौरवान्वित है।नेहा ने विद्यालय में पढ़ाई के साथ फूलपुर से कोचिंग भी लिया था।
अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,विद्यालय के प्रबंधक जोखूलाल यादव और छोटे भाई मोहित को दिया दिया।नेहा ने बताया उनका सपना डॉक्टर बनकर देश की सेवा क करना है।जोखू लाल यादव पूर्व विधायक प्रतापपुर,प्रधानाचार्य विजय सिंह राजन,डायरेक्टर इंजीनियर अतुल यादव,महेंद्र यादव,सूर्या यादव सहित क्षेत्र के तमाम लोगो ने बेटी की इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामना दी।