अनाथ कौशीन अहमद ने लिखी सफलता की इबादत मिल रही बधाई
संवाददाता सूर्या यादव
फूलपुर। नोएडा में आयोजित एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2023 फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम कर फूलपुर के कौशीन अहमद ने फूलपुर और समूचे प्रयागराज को गौरवान्वित किया है।उनकी इस उपलब्धि पर फूलपुर के हर जुबां पर उन्ही का नाम है और लोग उन्हें बधाई दे रहे।
विजेता बनकर गुरुवार को फूलपुर लौटे कौशिन को वरिष्ठ पत्रकार,शिक्षक मिथलेश यादव और नामित सभासद फूलपुर व आरटीआई एक्टिविस्ट राय साहब केशरी ने मिलकर उन्हें इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामना दिया।शिक्षक मिथलेश यादव ने कहा जिनके इरादे फौलाद होते है,वे अभावों के पहाड़ को तोड़ बुलंदी पर पहुँच ही जाते है।कौशीन बहुत ही प्रतिभावान है और निश्चित ही बहुत आगे जाएगा और फूलपुर का नाम रोशन करते हुए नई पीढ़ी के रोल मॉडल बनेगा।फूलपुर के चेयरमैन अमरनाथ यादव,सूर्या यादव,राजकुमार कश्यप अनिल मौर्या,शमून अंसारी,अखिलेश यादव ने बधाई दी।
बचपन मे ही उठ गया था मां-बाप का साया।
महज 8 साल की उम्र में माता-पिता की असामयिक निधन होने से अनाथ हो गया था कौशीन।बड़े भाइयों ने भी घर मे नही दी पनाह ऐसे में दर-दर ठोकरे खाई और इन्ही ठोकरों से उसे और मजबूत बना दिया।
दयालु दंपति बने कौशीन के मददगार
फूलपुर के दयालु दम्पति मोहहिद्दीन और शहीन बानो ने कौशीन को कभी अनाथ महसूस नही होने दिया और उसके मददगार बने।उसके इस उपलब्धि पर सबसे ज्यादा खुश मोहहिद्दीन और शहीन बानो ही है।
कौशीन ने इन प्रतियोगिताओं में भी लिया है हिस्सा
कौशीन 2002 में मिस्टर और मिसेज में प्रतिभाग किया जिसमें उपविजेता रहा।2023 में लखनऊ में आयोजित मिस्टर एंड मिस स्टार फेस ऑफ यूपी सहित कई मॉडलिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर खुद को निखारा।