मेरठ में अमित शाह ने ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ में अखिलेश सरकार पर साधा निशाना: कसा सीधा तंज
मेरठ में शाम को आज अमित शाह ने प्रभावी मतदाता संवाद में पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई व सपा के गुंडाराज पर लंबी वार्ता की।
उन्होंने अखिलेश सरकार पर सीधे तंज कसते हुए पूछा कि सपा की सरकार ने एमएसपी पर कितना गेहूं और चावल किसानों से खरीदा? आगे अमित शाह ने वार्ता में बोला कि भाजपा की सरकार ने लगभग हर किसान से गेहूं और चावल की एमएसपी पर अनाज खरीदा है और 86 लाख किसानों का हमने 360करोड़ कर्ज माफ किया।
कैराना में जनता से की मुलाकात:
कैराना में जनता से रूबरू होते हुए अमित शाह ने बताया कि सपा के राज में पलायन को मजबूर कैराना की जनता को भाजपा सरकार ने बेघर होने से बचाया व हजारों जनता को घर पानी राशन गैस और बिजली के कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराएं।
कैराना की जनता को विश्वास दिलाते हुए अमित शाह ने भाजपा की सरकार का पुनः संगठन होने व मोदी सरकार के नेतृत्व में भाजपा द्वारा कैराना की जनता को सुरक्षा और संपन्नता देने का वादा किया। उन्होंने आगे बताया कि कभी पलायन के डर से डरी सहमी जनता की आंखों में आज आत्म सम्मान और गौरव देखकर भाजपा की सरकार अत्यंत संतुष्ट है और आगे भी जनता के हित में कार्य करती रहेगी।
जम्मू कश्मीर के युवाओं से की अपील:
अमित शाह जी ने जम्मू और कश्मीर के युवाओं से तरक्की और कामयाबी की राह पर चलने का संकल्प लेने के लिए कहा, साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जहां आज हमारे भाजपा के 30000 कार्यकर्ता जम्मू और कश्मीर में कार्य कर रहे हैं वहीं कुछ साल पहले इनकी संख्या मात्र 500 थी हमने जम्मू कश्मीर का बजट 9000 करोड़ से बढ़ाकर 21000 करोड किया तथा आज जम्मू और कश्मीर में हर धर्म एक साथ मिलकर रह रहा है जहां हमारा तिरंगा सबसे ऊपर लहरा रहा है।
जम्मू और कश्मीर में कई साल पहले 87 विधायक 6 सांसद और 3 परिवार ही राज करते थे आज वहां नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र गांव गांव पहुंचा है तथा गुमराह करने वाले भ्रष्टाचारी दलों का दमन किया गया है जम्मू कश्मीर की बदली हुई तस्वीर भाजपा के काम की एक झलक मात्र है अगर हमारी सरकार रहती है तो हम आगे और भी बदलाव करेंगे और देश को सुधार की तरफ ले जाएंगे।