जापानी वैज्ञानिकों ने बनाया शुतुरमुर्ग की एंटीबॉडी से निर्मित विशेष मास्क: रोकेगा कोरोना
जापानी वैज्ञानिकों ने शुतुरमुर्ग की एंटीबॉडी का प्रयोग करते हुए विशेष मास्क बनाए हैं जो कि कोरोनावायरस को रोकने में मददगार साबित होंगे. क्योटो प्रीफेक्चरल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा निर्मित यह मास्क शुतुरमुर्ग की प्रतिरक्षा प्रणाली से लेपित होंगे जो कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति के पहनने पर चमकेंगे।
शोधकर्ताओं के अनुसार पहले उन्होंने पक्षियों में कोरोनावायरस स्पाइक प्रोटीन का इंजेक्शन लगाया जिससे एंटीबॉडीज डिवेलप हो उसके बाद उन्होंने अंडे की जर्दी से शुतुरमुर्ग की एंटीबॉडीज को बाहर निकाला और उनमें पॉली लैक्टिक एसिड का लेप करके मास्क में लेपन के लिए तैयार किया।
वैज्ञानिकों ने डिस्पोजल मास्क में सबसे पहले शुतुरमुर्ग के एंटीबॉडीज को लगाया फिर उसके बाद उस पर एक तरल पदार्थ को छिड़का जो कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद पराबैगनी किरणों में रखे जाने पर नाक और मुंह के हिस्से पर चमकने लगेगा।
जापानी वैज्ञानिकों ने इस साल के अंत तक एक और मास्क बनाने और इस शोध को पेटेंट कराने पर भी कार्य शुरू कर दिया है तथा एक और मास्क को लाने की तैयारी में है जो मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में भी चमक सके और कोरोना के प्रसार को रोकने में मददगार साबित हो।