नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपिंयनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो मुक़ाबले में सिल्वर मेडल जीत लिया है।
नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर देश भर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
पीएम मोदी ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी हैं
उन्होंने ट्वीट किया है, “हमारे सबसे सम्मानित एथलीट्स में से एक नीरज चोपड़ा की एक और शानदार उपलब्धि. #WorldChampionships में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं यह भारतीय खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण पल है.नीरज को उनके आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं.”
उनकी माँ सरोज देवी ने अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “माँ तो बहुत ख़ुश है और ये सिर्फ़ हमारी ख़ुशी नहीं है ये तो पूरे देश की ख़ुशी है. गोल्ड हो या सिल्वर हमारे लिए ख़ुशी उतनी ही है.”
सरोज देवी ने कहा, “हमें इस बात की ख़ुशी है कि उसने जो कठिन मेहनत की है, उसे उसका फल मिला है. हम इस बात के लिए पूरी तरह आश्वस्त थे कि वो मेडल तो जीतेगा ही.”
नीरज ने 2003 के बाद भारत को इस चैम्पियनशिप में पहला मेडल दिलाया है ।नीरज ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना साधा. रोहित यादव 10वें नंबर पर रहते हुए फाइनल में मेडल की रेस से बाहर हुए।
इससे पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का सिर्फ एक ही मेडल था, जो लंबी कूद की महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक से हासिल किया था. अब 19 साल बाद भारत के खाते में दूसरा मेडल आया, जो सिल्वर है।
नीरज की इस कामयाबी से पूरा देश उन पर गर्व कर रहा हैं कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई बड़ी हस्तियों ने भी नीरज की इस कामयाबी पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी हैं।