उत्तर प्रदेशराजनीति
अखिलेश यादव ने लिया अन्न संकल्प: कहा अत्याचार और अन्याय करने वालो को हटायेंगे
सपा प्रमुख माननीय श्री अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यक्रम के दौरान हाथ में गेहूँ और चावल लेकर अन्न संकल्प लिया। उन्होंने प्रदेश सरकार , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा – “हम लखीमपुर किसानो की शहादत का बदला लेंगे और उनपर अत्याचार करने वाली भाजपा की सरकार को हटायेंगे-हारायेंगे” आगे उन्होंने बोला “हम हर उम्र के मतदाता से अपील करते है कि वो भी भाजपा को हराने के लिए अन्न संकल्प ले और सही मतदान करे “
आगे उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करके कुछ पंक्तियाँ साझा की, जिनका दिया खाया, उन अन्न दाता पर करते है वार उन थाली थाली मे छेद करने वालों का अबकी बार होगा बदलाव. यूपी में इंकलाब होगा बाइस में बदलाव होगा.