
कोलकाता में रेल के पटरी से उतरने और यात्रियों के नुकसान होने के बाद मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब गोवा दूधसागर के पास वास्को डी गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस पटरी पर से उतर गयी हालांकि इसमें यात्रियों के नुकसान की अभी की खबर नही आयी है, जानकारी के मुताबिक जब अमरावती एक्स्प्रेस दूधसागर स्टेशन से जा रही थी तभी लोको इंजन के अगले पहिये के पटरी से उतर जाने के कारण ये हादसा हुआ , हालाँकि सभी यात्री और ट्रेन के कर्मचारी सुरक्षित है, साथ ही एक ट्रैक को बन्द कर दिया गया है जहाँ एक एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया है और जिसपे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी लगातार नज़र बनाये रखे हुए है