ट्विटर पर हुआ हैशटैग #teleprompterPM ट्रेंड:विपक्ष ने बनाया मज़ाक

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस एजेंडा 2022 में वर्चुअल समिट के दौरान प्रधानमंत्री का एक स्पेशल मैसेज देने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को टेक्निकल गड़बड़ी की आशंका के चलते उन्होंने अपने कर्मचारियों की तरफ देखकर पूछा कि “क्या आप मुझे सुन सकते है, क्या मेरी आवाज़ आ रही है? ” उसके बाद से ही जहाँ राहुल गांधी ने ट्वीट करके व्यंग हुए कहा “teleprompter भी झूठ नही झेल सका” , वही पक्ष ने उनके मामला संभाल लेने की तारीफ की,
बता दे की सोमवार वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम इस बार ऑनलाइन समिट हुआ जिसमे covid-19 से होने वाले नुकसान व उसकी भरपाई पे चर्चा की गयी,
जिसमे देश विदेश के सभी दिग्गज वित्त मंत्रियों ने प्रतिभाग किया और प्रधानमंत्री मोदी को स्पेशल मैसेज देने के लिए बुलाया गया था, जहाँ पर बीच मे बिजली के कनेक्शन मे गड़बड़ी के चलते 10 सेकंड के लिए प्रधानमंत्री मौन रहे, जिसको लेकर ट्विटर पे हैश टैग #teleprompterPM ट्रेंड हुआ और लोगो ने मीम बनाये , आइये हम भी देखते है कुछ ऐसे ही मीम्स-


