रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कि छात्रों से अपील

आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट से नाराज छात्रों के देशव्यापी रेल रोको हड़ताल और उससे उपजे उपद्रव के बाद आज शाम को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाइव आकर लाइव छात्रों से अपील की तथा उन से शांति बनाए रखने की प्रार्थना की
अश्विनी वैष्णव के अनुसार रेलवे में इस बार एक करोड़ से ऊपर एप्लीकेशन निकाली गई थी उनके अनुसार इतनी बड़ी संख्या में एक ही लेवल पर और उसी तरह के हार्ड लेवल का एग्जाम कराना और उसमें से छात्रों का चयन करना बहुत ही कठिन होता है उनके अनुसार अगर मिनिमम क्वालिफिकेशन के साथ हम छात्रों का चयन करें तो हम मैक्सिमम वाले को भी रोक नहीं सकते हैं और अगर मैक्सिमम वाला योग्य सिद्ध हो रहा है तो हम मिनिमम वाले को भी नहीं रोक सकते हैं आप समझ सकते हैं कि एक करोड़ से ऊपर एप्लीकेशन को मैनेज करना कितना मुश्किल होता है उसमें भी पांच लाख से ऊपर की एंट्री स्कोर करेक्ट करना एक अपने आप में चैलेंज होता है तो इतने बड़े लेवल पर एग्जाम कंडक्ट कराए जाने में कुछ त्रुटि होनी स्वाभाविक है मगर फिर भी हम छात्रों की सुविधा को देखते हुए हम इसे उसी तरह से उसी लेवल पर दोबारा कंडक्ट कराने में सहयोग करेंगे और कोशिश करेंगे कि तब तक अन्य भर्तियां और एप्लीकेशन को रोक दिए जाएं।
रेल मंत्री ने आगे बताया कि उन्होंने छात्रों की मांग के शुरू से ही जिस दिन यह हुई है घटना उसी दिन से उन्होंने सारे लिस्ट को मंगवा कर उन में क्या-क्या कमियां है उसको समझा और कहां पर फटी हुई है उसको दूर करने का प्रयास किया मगर अगर छात्र उपद्रव करते हैं रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं तो जो रेलवे की संपत्ति है वह उनकी भी संपत्ति है तो उस को नुकसान पहुंचाने का क्या अर्थ निकलता है मगर यह सरकारी संपत्ति में भी आती है इसलिए इसके जो कानून और पुलिस प्रक्रिया बनाई गई है अगर उनसे होकर छात्रों को गुजारना पड़ रहा है और अगर उसमें भी कहीं पर कुछ अन्याय हो रहा है तो हमारी प्रशासन इसकी भी जांच करेगी इसलिए छात्रों से अपील है कि वह थोड़ी शांति बनाए रखें और हम जल्द ही इस प्रक्रिया को ठीक करेंगे
आगे उन्होंने बोला कि 2015 से पहले जो यह आंकड़ा 10 फ़ीसदी था हमने उसको बढ़ाकर भर्ती का आंकड़ा 20 फ़ीसदी कर दिया है हम आपको ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया कराना चाहते हैं अगर आपको इसमें भी कहीं ड्यूटी आती है तो आप हमारे मंत्रालय में संपर्क करके हमें कुछ अपने सुझाव दे सकते हम आपका स्वागत करेंगे
उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी छात्रों को भ्रमित ना करने वाले खबरों को दिखा कर अपने चैनल की टीआरपी ना बढ़ाने का आग्रह किया साथ ही साथ उन्होंने 16 फरवरी तक सभी छात्रों के सुझाव जानने के लिए एक रेल नंबर जारी किया जिसमें वह कॉल करके अपने सुझाव जल्दी से जल्दी ढीले ना करते हुए दे सकते हैं।